आगामी इस्लामिक त्योहार को शांतिपूर्ण कराने के लिए ACP महानगर जया सादळल्या के नेतृत्व में इस्पेक्टर थाना विकासनगर तेजबहादुर सिंह ने अपने पूरी टीम के साथ पीस बैठक का आयोजन किया।

साझा करें

लखनऊ
पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशन में थाना विकासनगर ने आगामी इस्लामिक त्योहार को शांतिपूर्ण कराने के लिए ACP महानगर जया सादळल्या के नेतृत्व में इस्पेक्टर थाना विकासनगर तेजबहादुर सिंह ने अपने पूरी टीम के साथ पीस बैठक का आयोजन किया।

साथ ही एसीपी जया सादळल्या ने निवर्तमान में चल रहे रमज़ान के मद्दे नज़र शकुशलता पूर्वक शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि छेत्र में किसी प्रकार की असावधानी न बरती जाए

इंस्पेक्टर तेज़ बहादुर सिंह ने छेत्रीय लोगों,व्यापारियों रोजदारों, इमामों से आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण सफल बनाने की अपील करते हुए धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans