राजधानी लखनऊ में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है रविवार को सुबह लगभग 7:30 बजे मड़ियांव के रैथा रोड पर सुनील बंसल की प्लास्टिक की कुर्सी फैक्टरी में भीषण आग लग गयी। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया किंतु आग इतनी भीषण थी की एक या दो गाड़ी से इस पर काबू नहीं पाया जा सकता था देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद धीरे-धीरे करके आसपास के फायर स्टेशनों से मिलाकर कुल 11 आग बुझाने की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया.