पारा कोतवाली क्षेत्र के मोहान रोड चौकी के चंदकदमो की दूरी पर शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में छात्रा ने अपने कमरे में किया आत्महत्या

साझा करें

लखनऊ स्थानीय छात्रों ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
छात्रा को स्थानीय छात्रों के द्वारा भेजा गया लोक बंधु अस्पताल जहां डॉक्टरों ने छात्रा को किया मृत घोषित
नाराज छात्र और छात्राओं के द्वारा मोहान रोड किया गया जाम छात्र छात्राओं के द्वारा जमकर किया जा रहा हंगामा
मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद
छात्र छात्राओं को समझाने में जुटी आई पी एस अधिकारी के साथ तमाम महिला व पुरुष पुलिस फ़ोर्स
छात्रों का आरोप शकुंतला विश्वविद्यालय प्रशासन पर है
आक्रोषित छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि इस विद्यालय की लापरवाही से आय दिन हमारे सहपाठी अपनी जान गवा देते है हर वर्ष इस तरह के कई मामले आते है लेकिन विद्यालय प्रशासन पुलिस प्रशासन दोनों ही मिलकर हमारे मृत सहपाठियों के परिजनों को आश्वासन देकर मामले को शांत कर देते है
साथ ही छात्र छात्राओं ने मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की खबरों को मिडिया कवर तो करती है लेकिन दिखाती नहीं क्योंकि विद्यालय प्रशासन मिडिया से समझौता कर लेती है
आपको बताते चलें कि आक्रोषित छात्र छात्राओं ने यह भी विद्यालय पर आरोप लगाया कि रेगुलर छात्रों के नंबर कम कर दिए जाते है और जो छात्र छात्राये कालेज ही नहीं आते उनके नंबर की प्रतिशत बढ़ा दी जाती है
साथ ही यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय मे विकलांग छात्र छात्राओं की 50%की भागीदारी सिर्फ और सिर्फ दस्तावेजो के आधार पर है लेकिन इस विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को न ही तो कोई नौकरी दी जाती और न ही विद्यालय परिसर मे किसी प्रकार का टेंडर साथ ही बिजली विभाग की मिलीभगत से सड़क पर लगी इस्त्रीट लाइट को बंद कर प्रदर्शन कारियों की आवाज को दबाने का भी प्रयास करने का भी आरोप लगाया साथ ही मीडिया के कैमरे मे सड़क पर लगी बंद स्ट्रीट लाइट को कैद करने को कहा
उधर शकुंतला विश्वविद्यालय के कुलपति ने अंजलि की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इस हादसे के लिए बताया कि टीमों को जांच के लिए गठित कर दिया गया है जल्द ही इसका निष्कर्ष निकल कर सामने आएगा
दूसरी ओर छात्र छात्राओं द्वारा किये गए प्रदर्शन व आरोप पर खुद व विद्यालय प्रशासन को दाग़रहित बताते हुए अनजान बनते दिखाई दिए पूर्व की घटनाओं पर भी पर्दा डालते हुए कहा कि पता नहीं इन छात्र छात्राओं ने किस कारण धरना दिया है
उधर छात्र एकता का नारा लगाते व विद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद बोलते हुए छात्र छात्राओं ने मीडिया के माध्यम उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिला अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच कराने की अपील भी की है
सवाल यह उठता है कि आखिरकार इस विद्यालय मे इस तरह के हादसे होते क्यों और विद्यालय प्रशासन पर छात्रों का इतना आक्रोश क्यों देखना यह है कि अंजलि की मृत्यु के बाद इस तरह की घटनाओं से मुक्ति मिलती है य फिर आगे और भी छात्र छात्राओं की बलि चढ़ती है

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans