फर्जी रियल स्टेट इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी, एफआईआर दर्ज

साझा करें

लखनऊ राजधानी में रियल स्टेट में पैसा इन्वेस्ट करवाकर बदले में भारी मुनाफा देने का वादा कर एक फर्जी रियल स्टेट की इन्वेस्टमेंट कंपनी के मालिक ने सैकड़ों लोगो से करोड़ों रुपया ऐठ कर रफूचक्कर हो गया वही सैकड़ों निवेशक अपनी कुल जमापूंजी को वापस पाने के लिए स्थानीय पुलिस की शरण में पहुंचे है। पुलिस में प्रार्थनी रीना शर्मा पत्नी के डी शर्मा की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थनी रीना शर्मा राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वोलेंटियर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी शर्मा की पत्नी बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार राजाजीपुरम थाना पारा निवासिनी रीना शर्मा ने सर्वोकाश इन्वेस्टमेंट ग्रुप के सौरभ कश्यप पर धोखेधड़ी से भारी मुनाफा दिलाने का वादा कर रियल स्टेट में करीब दस लाख की मोटी रकम ऐठ ली। प्रार्थनी रीना शर्मा आरोपी सौरभ कश्यप के विश्वास के चलते अपने अन्य रिश्तेदारों एवम परिचितों के माध्यम से करीब दो करोड़ रुपए सर्वोकश इन्वेस्टमेंट कंपनी में जमा करवा दिए। कुछ महीनों के अंतराल में प्रार्थनी रीना शर्मा को सौरभ कश्यप पर शक हुआ तो उसका फोन बंद बताने लगा। प्रार्थनी रीना शर्मा में फिर उसकी पत्नी काजल निषाद,बहन हर्षिता कश्यप,छोटा भाई गौरव कश्यप का फोन मिलाया परंतु सभी के मोबाइल बंद मिले। प्रार्थनी का शक जब और गहराया तो वो सौरभ कश्यप के तालकटोरा स्थित मकान पर पहुंची,जिसे सौरभ कश्यप अपना निजी मकान बताता था,वहा उसे पता चला की वो मकान किराए का था और उसे खाली कर लक्ष्य हाइट, थाना अंसल सिटी में चला गया है परंतु प्रार्थनी रीना शर्मा को सौरभ कश्यप अंसल सिटी में भी नही मिला। थक हारकर प्रार्थनी में थाना पारा में अपने एवम अन्य रिश्तेदारों एवम परिचितों से हुई करीब दो करोड़ की धोखाधड़ी को लेकर लिखित तहरीर दी है।पुलिस ने धारा 420 एवम धारा406 के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans