सीतापुर नगर में तैनात पीआरवी द्वारा वृद्धा को पहुचाँई गयी दवाईयाँ

साझा करें

सीतापुर- पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में महिला एवम् बच्चो के लिये सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के लिये जनपदीय पुलिस को निरंतर गश्त/भ्रमण व जनसामान्य की आवश्यक मदद हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर पर तैनात पीआरवी 1781 द्वारा कल दिनांक 29.05.2021 को सायंकाल एक 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती बालजती मिश्रा निवासी तिवारी चौराहा निकट श्यामनाथम मन्दिर थाना कोतवाली नगर सीतापुर की कॉल प्राप्त हुई। उनके द्वारा बताया गया कि वह ब्लड प्रेशर की मरीज है तथा उनके पास ब्लड प्रेशर की दवाईयाँ समाप्त हो गयी है जिन्हे लाने वाला घर पर कोई मौजूद नही है, दवाईयाँ उपलब्ध करा दे। इस सूचना पर PRV 1781 पर ड्यूटीरत पीआरवी चालक महेश, मुख्य आरक्षी मंशूर अली, महिला आरक्षी कृति बाजपेई, महिला आरक्षी किरन यादव द्वारा बुजुर्ग महिला को आवश्वासन दिया गया तथा उनके घर पहुँचकर सम्बन्धित दवाओं का पर्चा लेकर जल्द से जल्द उनको दवाईयाँ उपलब्ध करायी गयी। जिस पर उनके द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए सभी पुलिस कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
पी.आर.वी. 1781 कोतवाली नगर पुलिस टीम- पीआरवी चालक महेश, मुख्य आरक्षी मंशूर अली, महिला आरक्षी कृति बाजपेई, महिला आरक्षी किरन यादव

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans