सीतापुर- श्रीमती राखी सिंह प्रधान अध्यापिका ने अपने विद्यालय सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल , महमूदाबाद के बच्चों के PTM के बारे में बताया कि जयपुरिया स्कूल महमूदाबाद में कल अपना द्वितीय PTM का आयोजन कियाl जिसमें बच्चों ने अपने अभिभावकों के सामने पूरे साल की गई पढ़ाई के अनुसार अलग-अलग विषय पर प्रेजेंटेशन दिया l हर क्लास के बच्चों की 100% भागीदारी और प्रभावशाली प्रेजेंटेशन देखकर सभी अभिभावक बहुत खुश हुए l विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने उनके मार्गदर्शन में बहुत मेहनत कर बच्चों के प्रतिभाशाली परफॉर्मेंस को साकार किया l सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल , महमूदाबाद में अभिभावक अपने बच्चों का अच्छा भविष्य देख रहे हैं l विद्यालय में बच्चों के अभिभावक और बच्चों को उनके कठिन परिश्रम के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l इस साल विद्यालय नर्सरी से कक्षा 8 तक हो गया है और अगले वर्ष कक्षा 10 और 12 सीबीएसई की क्लासेस आरंभ होगी l


