महमूदाबाद - जिला सीतापुर के महमूदाबाद नगर के कोतवाली रोड स्थित मेरा बचपन नामक विद्यालय में दिनांक 9 मार्च को डॉ अंकुर अग्रवाल द्वारा बच्चों की निशुल्क दांतो की जांच की गई। डॉक्टर द्वारा दांत को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश भी दिए गए। डॉ अंकुर दंत विशेषज्ञ हैं एवं प्रकाश डेंटल क्लीनिक के संस्थापक भी हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रतीश जैन, राजेश कुमार जैन सेक्रेटरी आचार्य शांति सागर फाउंडेशन, प्रमोद जैन कोषाध्यक्ष आचार्य शांति सागर फाउंडेशन, विद्यालय की शिक्षिका निखिला शुक्ला, लक्ष्मी वर्मा, शिवांशी शुक्ला, प्रिया पटेल सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक गण मौजूद रहे।


