सीतापुर- दिनांक 11 मार्च 2021 दिन बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री शिव मंदिर, स्टेशन रोड, मालगोदाम, सीतापुर पर पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी श्री राधेश्याम जयसवाल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा मां भगवती के 32 वें विशाल जागरण का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। उक्त जागरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।उक्त जागरण कार्यक्रम में वैशाली ग्रुप, शाहजहांपुर की ओर से भव्य भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कार्यक्रम के अंत तक उपस्थित भक्तजन मंत्र मुख्ध रहे। उक्त जागरण कार्यक्रम में बनारस से आए हुए गायक राकेश लक्खा, गोंडा के पंकज निगम, कानपुर से आई हुई गायिका बेटू चंचल जो कि सारेगामापा की पार्टिसिपेट रही है व गाजियाबाद की गायिका निर्मल शर्मा और साथ ही मुरादाबाद से आए हुए गायक तारिक़ किशोर ने जो भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए उन्होंने अलग ही समा बांध दिया । साथ ही कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए शिव पार्वती विवाह व आकर्षक झांकी कार्यक्रम ने जागरण कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया । उक्त जागरण कार्यक्रम संध्या से शुरू होकर सूर्योदय तक चलता रहा जिसमें काफी संख्या में पुरुष, महिला एवं बच्चों ने बैठकर वह खड़े होकर माता रानी का गुणगान सुना। बताते चलें कि यह जागरण कार्यक्रम मालगोदाम सीतापुर स्थित शिव मंदिर पर गत 31 वर्षों से होता चला आ रहा है और इसमें महान भजन गायक लक्खा सहित बड़े-बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
उक्त जागरण कार्यक्रम मां भगवती की श्री राधेश्याम जयसवाल एवं उनके परिजनों द्वारा पूजा आराधना के पश्चात प्रारंभ हुआ जिसमें उनकी बहू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जयसवाल, उनके पौत्र मास्टर तेजस एवं मास्टर माधव व उनके पुत्र श्री सचिन जयसवाल सहित नगर पालिका परिषद सीतापुर के कई सभासद उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम के अंत तक माता रानी का गुणगान सुना जिनमें संजय राठौर, नितिन सिंह, नबी अहमद मोल्हे, शंकर यादव, पुष्पेंद्र सोनकर, प्रदीप गुप्ता , व अश्विनी शुक्ला आदि थे। साथ ही उक्त जागरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री रूपेंद्र पाल , वीरपाल सिंह विक्कू, अनुभव सक्सेना डालू, नवीन द्विवेदी बबलू, आकाश सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, मीतू बाजपाई, पंकज निगम, जावेद अंसारी, शादाब खान, अमित सोनकर , खालिद खान, शारिब खान, अंशु सिंह , विक्की शर्मा, अर्पित सिंह, सलीम हांडा, विनोद पांडे , प्रमोद शर्मा , ,अमित सिन्हा व सरताज अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।पूर्व सभासदों में कमलेश टंडन आमोद मिश्रा व सुधीर जायसवाल भी उपस्थित थे। उक्त जागरण कार्यक्रम में भव्य तरीके से पंडाल की सजावट की गई थी। हाईवे भक्तजनों श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल मौजूद रहा जिससे उक्त कार्यक्रम में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । अंत में श्री राधेश्याम जयसवाल जी ने जागरण कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं उनको धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित किया।


