भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म 2.0 की कहानी

साझा करें

फिल्म 2.0 के पहले भाग 'रोबोट' के अंत में दिखाया गया था कि सरकार ने वासीगरन (रजनीकांत) को आदेश दिया कि वे चिट्टी की ताकत खत्म कर दे जिसने चेन्नई में सना (ऐश्वर्या राय बच्चन) के लिए तहलका मचा दिया था। चिट्टी को एक म्युजियम में रख दिया जाता है। कुछ सालों बाद एक रहस्मयी और शक्तिशाली सुपरविलेन (अक्षय कुमार) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उसका एक ऐसा नुकसान होता है कि वह पूरी दुनिया से बदला लेने पर उतारू हो जाता है।

निर्माता : ए. सुभासकरन, राजू महालिंगम निर्देशक : एस. शंकर संगीत : ए.आर. रहमान कलाकार : रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन रिलीज डेट : 29 नवंबर 2018

सुपरविलेन की ताकत मोबाइल के जरिये चलती है और वह इनके जरिये तबाही मचाना चाहता है। ऐसे समय फिर चिट्टी की याद आती है जो इस सुपरविलेन से लड़ सके, लेकिन यह लड़ाई आसान नहीं है। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि किस तरह से आज के दौर में इंसान मोबाइल का गुलाम बन गया है।
शंकर के निर्देशन में बनी रही रोबोट/इंथिरन का ये सीक्वल पिछले दो साल साल से चर्चा में है। जिस इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वीएफएक्स इस्तेमाल किया जा रहा है, सिर्फ उसी पर करीब 75 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कुल लागत अब 560 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है। अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। फिल्म को तमिल और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा और उसके बाद दस भाषाओं में भी ये फिल्म डब होगी। हिंदी 2.0 को करण जौहर और अनिल थडानी (रवीना टंडन के पति) की कंपनी रिलीज़ करेगी।

फिल्म 2.0 को तैयार करने और उसे भव्यता देने के लिए दुनियाभर में करीब 3000 टेक्नीशियन ने दिन रात की मेहनत की है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीज़र को ऐसा बनाने का दावा किया गया है, जो अब तक न देखा गया हो। भारी-भरकम स्पेशल इफ़ेक्ट्स के कारण करीब 10 महीने लेट हो गई ये फिल्म 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

एमी जैक्सन फीमेल लीड में

फिल्म में रजनीकांत अपने पुराने वाले रोल में हैं जबकि अक्षय कुमार बड़े ही विचित्र गेट अप में विलेन का रोल निभाएंगे। साल 2010 में आई फिल्म रोबोट में ऐश्वर्या राय बच्चन थीं तो इस बार एमी जैक्सन फीमेल लीड में हैं। इस फिल्म के वीएफएक्स का काम एक अमेरिकी डिजिटल कंपनी को सौंपा गया था। कंपनी इससे पहले अपना काम पूरा कर पाती, उसकी माली हालत ख़राब हो गई और कंपनी ने ख़ुद को दिवालिया घोषित कर दिया। इस कारण 2.0 के निर्माता को 3डी और बाकी इफेक्ट्स का काम फिर से करवाना पड़ा।

543 करोड़ रुपये की यह फिल्म मूल रूप से तमिल में बनाई गई है। इसे 14 भाषाओं में डब कर रिलीज किया जाएगा और यह भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans