हिन्दी फिल्म आशिया अनाथ आश्रम का शुभ मुहूर्त होटल रेडियन लखनऊ में संपन्न हुई।

साझा करें

फिल्म श्री बालाजी हमारी हिंदी फिल्म विजन और आर्यन सीने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। जिसके निर्माता नरेश कुमार, कंचन कमल, रविंद्र कुमार और इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र कुमार और करन ठाकुर कर रहे हैं। इस फिल्म के लेखक रविंद्र कुमार जी हैं। इस फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर का काम दीपक मुच्छल ने किया है फिल्म मैं जो कैमरामैन है उनका नाम है अनिल
चंदेल भी उन्होंने बॉलीवुड में काफी बड़े
फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में रवि
ठाकुर लखनऊ के लाइन प्रोड्यूसर के तौर
पर काम कर रहे हैं। जिसका संपूर्ण सूट
लखनऊ जिले के आसपास किया जाएगा
जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 80 परसेंट
कलाकारों का चयन किया गया है जो जो
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे हमारे
इस फिल्म में मुख्य किरदार में दयानंद
शेट्टी सीआईडी फेम कमलेश सावंत विनीत
कुमार राज वर्मा सुभाष तिवारी देवा यश
आर्यन और लखनऊ के मशहूर अभिनेता
रवि ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फीमेल मुख्य कलाकारों में रीवा अरोड़ा
याशिका सिम्मी दीक्षित और भी अन्य
कलाकार है

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans