स्थानीय जादूगरो ने किया जादूगर सिकंदर को सम्मानित जादूगर सिकंदर के शो की शहर मे खूब हो रही सराहना

साझा करें

लखनऊ अपनी हैरतअंगेज और मनमोहक जादू से धूम मचा रहे तिलिस्मी करतबों के बादशाह जादूगर सिकंदर का जादू चारबाग स्थित रविन्द्रालय मे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और शो में लोग पूरे परिवार सहित आ रहे हैं. आज के विशेष शो में स्थानीय जादूगरो ने भव्य स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
जादुई कार्यक्रम के दौरान ही आर्ट ऑफ मैजिक फाउंडेशन एंड मैजिकल स्ट्रोक संस्था के स्थानीय जादूगर एस के सिंह, जादूगर आफताब जैदी, जादूगर शाशा, जादूगर विशाल गुप्ता, जादूगर राजेश, जादूगर सुरेश, जादूगर रिजवी, जादूगर अपूर्व, जादूगर काशीद अली, सागर, जे के शर्मा, जादूगर सर्वेश, जादूगर सत्येंद्र रितिक. जादूगर तूशी जैदी ने पुष्पाहार पहना कर और भव्य स्मृति देकर शहर में मनोरंजन की बहार लाने वाले युवा सुपर स्टार जादूगर सिकंदर और मदन भारती को सम्मानित किया. समारोह का मंच संचालन आफताब जैदी ने किया. अपने संबोधन में जहां जैदी ने जादूगर सिकंदर की भरपूर सराहना की वहीं जादूगर सिकंदर ने अपनी जादूगर बिरादरी और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया. हमेशा की तरह आज भी एक से बढ़ कर एक और बिल्कुल नए नए करतब दिखा कर जादूगर सिकंदर ने सबका मन मोह लिया. हर ऐक्ट के बाद रविन्द्रालय तालियों की गड़गड़ाहट और हंसी के ठहाकों से गूंजता रहा. जादूगर सिकंदर ने बताया कि लखनऊ मे दर्शकों का भरपूर स्नेह, प्रोत्साहन और आशीर्वाद मिल रहा है. यहा रोजाना तीन शो दिखाए जा रहे हैं और अब कुछ ही दिनों तक शो यहा होगा इसलिए जिन्होंने अब तक नहीं देखा वो जल्दी से जल्दी शो देख ले. टिकट हॉल पर उपलब्ध हैं और ऑनलाइन www.jadugaarsikandar.com पर भी.

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans