उत्तर प्रदेश की धरती पर वैसे तो भोजपुरी जगत में कई लोग विख्यात है लेकिन इधर 11 वर्ष से अवध की नगरी गोण्डा में जन्मे प्रदीप पाण्डेय ​चिन्टू का एक भोजपुरी सुपर स्टार में एक अलग ही क्रेज बढ़ता जा रहा है।

साझा करें

यूपी के जनपद गोडा के ग्राम पांडेपुर में 9 दिसम्बर 1992 में जन्में चिन्टू आज कल भोजपुरी फिल्मों में मात्र 28 वर्ष की उम्र में धमाल मचा दिया है। प्रदीप पांडे एक भारतीय फिल्म के अभिनेता हैं, जो कि मुख्य रुप से भोजपुरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आप वर्ष 2009 में भोजपुरी फिल्म से अपने वालीवुड भोजपुरी कैरियर की शुरुआत की जो कि अब तक 40 से अधिक भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार के रुप में जाने जाने लगे हैं। इतने कम से समय इतनी उचाई तक पहुंचने का श्रेय वह अपने पिता,माता व अपने शुभचिंतकों को बतातें हैं।

पिता के फिल्म डायरेक्टर होने के कारण चिन्टू को कम समय में बड़ी पहचान मिली । चिन्टू ने अपनी पहली फिल्म भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव के साथ शुरु की। प्रदीप पांडे को पहली फ़िल्म में अभिनय करने मैं थोड़ी सी परेशानी हुई थी आप 2009 में दीवाना फ़िल्म रिलीज़ हुई उस फ़िल्म में काफी हद तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया काफी लोग ने दीवाना फ़िल्म को पसंद किया ।
फ़िल्म में प्रदीप चिन्टू जुड़ी मौसम पुरस्कार से सम्मानित किया गया अब 2010 में उनकी फ़िल्म आई सात सहेलियाँ वो भी सुपरहिट रही अब उनकी तीसरी फ़िल्म है देवरा बड़ा सतावेला जो की सुपरस्टार पवन सिंह रवि किशन के साथ थी उस फ़िल्म में प्रदीप की जिंदगी बदल गई उनको सॉरी दुनिया जान अब उसके बाद उनकी पांच फिल्मों आईं जो कि सुपरहिट हुई थी प्रदीप ने अपनी जिंदगी में हमेशा सुपरस्टारों के साथ काम किया है अब 2014 में उनकी एक फ़िल्म आई इस फ़िल्म से वो भोजपुरी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए ।भोजपुर फिल्म स्टार में वैसे तो सबसे पहला नाम मनोज तिवारी का जाना जाता है इसके अलावा रवि किशन,दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह का नाम चलता है लेकिन वर्तमान समय से में भोजपुरी के स्टार चिन्टू पांडेय अपने दर्शकों व शुभचिंतकों के बीच तेजी से लोक प्रिय हुये हैं। आप का उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों के युवाओं में तेजी से ग्राफ बढ़ा है जो कम समय में भोजपुरी जगत में बड़ी उपलब्धि है। चिन्टू पाण्डे का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक अलग ही उत्साह दिखाई पड़ता है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी व नवाबों की नगरी लखनऊ में इन दिनों चिन्टू पांडे की बन रही फिल्म लव विवाह डांट काम की शूटिंग चल रही है। वह इन दिनों नवाबों के नगरी में अपनी फिल्म की शूटिंग में लगे हुये हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए ​बड़ी पहल की है जो हम यूपीवासियों के अभिनेताओं के लिए सराहनीय है । यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। यूपी वालीवुड का हब बनेगी इसके लिए मुख्यमंत्री हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिये हैं। चिन्टू पाडेय का कहना है मै ह्रदय की गहराइयों से यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को बधाई और आभार व्यक्त करता हूं कि आप ने यूपी में फिल्मों को शूटिंग के लिए सब्सिडी से लेकर सुरक्षा मुहैया करा रहे है। वह सराहनीय है। मेरी भी खवाहिश थी कि यूपी में फिल्मों की शूटिंग हो और मैनें अपने अधिकांश फिल्मों में यूपी को ही शूटिंग का स्थान चयन किया है।
गोण्डा जनपद के मूल निवासी व भोजपुरी के सुपरहिट अभिनेता चिन्टू के पिता राजकुमार आर पांडेय का भोजपुरी फिल्मों में बड़ा योगदान है। आर पांडये जी भोजपुरी जगत में एक फिल्म डायरेक्टर हैं। आप ने कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माता निर्देशक की महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया है। चिन्टू पांडेय को कम समय इतनी बड़ा सम्मान व ​लोक प्रिय बनाने में पिता जी का श्रेय है।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans