थैलीसीमिया रोगियों को रक्त जीवन अमृत उपलब्ध कराने के लिए भारतीय सेना ने आज दिनांक 8/04/23 को वृहद् रक्तदान शिविर का आयोजन किया, शिविर में जवानों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया एवं 128 यूनिट रक्तदान हुआ । कैम्प के आयोजक Station Commander Brigadier Nanda Kumar K. ने बताया कि सेना द्वारा वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएँगे तथा अगला शिविर नवंबर माह में होगा। कैम्प को सफल बनाने में Col. JAY SANKER, Lt. Col. GMS KHATRI, MAJ. Dr. Spandan का विशेष योगदान रहा
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कला ने टीम को बधाई दी
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की नोडल अधिकारी डॉ लुबना ख़ान ने कहा की शौर्य एवं प्रक्रम की परिचायक सीमा प्रहरी भारतीय सेना ने रक्तदान का सफल आयोजन कर जनमानस को मानवता का संदेश दिया है।
थैलीसीमिया सोसाइटी के श्री बी भट्टाचार्य ने इस अवसर पर सेना का आभार व्यक्त किया


