लखनऊ। मंगलवार को देश ने अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। घर घर तिरंगा लहराया गया। बच्चो और छात्रों ने अपने स्कूलों, कॉलेजों और संगठनों में इस विशेष अवसर पूरे उत्साह के साथ स्वाधीनता दिवस की गौरव गाथा को लेकर अनेकों रंगारंग कार्यक्रम कर स्वतंत्रता सेनानियो को श्रृद्धांजलि अर्पित की। संस्थान, स्कूल और कॉलेज इस वर्ष के लिए ‘राष्ट्र पहले, हमेशा पहले’ थीम के साथ इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाया। इसी क्रम में
अंकुरम फाउंडेशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण से हुई जिसके उपरांत राष्ट्रगीत गाकर स्वतंत्रता सेनानियो को समर्पित कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ साथ अन्य छात्रों एवम छात्राओं ने विभिन्न देश भक्ति एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। छात्र छात्राओं में श्रेयसी, स्वेता, योगिता, करण, अनामिका, विक्रम आदि बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। कार्यक्रम दौरान मुख्य संरक्षक अश्वनी मेहता , बीवी पांडे, भृगुनाथ शुक्ला पार्षद भारतीय जनता पार्टी,स्वप्निका श्रीवास्तव,संरक्षक रश्मि सिंह, डायरेक्टर अनीता सिंह, ब्रांड अंबेस्डर अर्चना सिंह,राष्ट्रीय संरक्षक गौरव सिंह तथा राष्ट्रीय सचिव एके सिंह सहित एडवोकेट आराधना, सोनू शांभवी ज्वेलर्स, वीएलसीसी इंस्टीट्यूट इंदिरा नगर डायरेक्टर सिमरन कौर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे| फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता सिंह ने कहा कि अंकुरम फाउंडेशन विगत कई वर्षों से गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा दीक्षा और उनकी दशा में सुधार के लिए कार्यरत है।उन्होंने कहा कि बच्चों को हर तरह की सुविधाएं प्राप्त कराना एवं उन्हें निशुल्क शिक्षा प्राप्त कराना ही उनका उद्देश्य एवम ध्येय है। कार्यक्रम का संचालन एंकर मनीष पंडित ने किया।

