लखनऊ के चौक क्षेत्र के कोनेश्वर मंदिर चौराहे से लेकर खुन खुन जी रोड पर मार्ग प्रकाश पर लगे खंभे की 20 लाइट का 10 खम्बो का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष भा.जा.पा. एवं नोएडा के विधायक मा. पंकज सिंह एवं उत्तर विधानसभा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा जी द्वारा किया गया। यह कार्य नगर निगम लखनऊ मार्ग प्रकाश विभाग द्वारा लगभग 8.50 लाख रुपये की लागत से किया गया विद्युत नवीनीकरण योजना के अंतर्गत भूमिगत केवल डालने के कारण पूर्व मे लगे मार्ग प्रकाश लगभग एक वर्ष पहले लेसा द्वारा खंबे हटाने के कारण से बंद था। समाचार पत्र विक्रेता के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा एवं पार्षद अनुराग मिश्रा जी द्वारा महापौर जी,व नगर आयुक्त को धन्यवाद किया गया ,वही क्षेत्र की जनता में खुशी है,मार्ग प्रकाश के उद्घाटन मे मुख्य रूप से चौक काली जी वार्ड के पार्षद अनुराग मिश्रा,पार्षद सी. बी. सिंह,पार्षद मनीष रस्तोगी, मण्डल अध्यक्ष विशाल गुप्ता,अवधेश शुक्ला,संकेत मिश्रा,जय आनंद,ऋषि कपूर, विक्की रस्तोगी,हिमांशु गर्ग, शुभ कपूर ,संजय त्रिवेदी,रमेश चंद्रा आदि कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

