भारतीय योग संस्थान के द्वारा आज लखनऊ में विकास नगर सेक्टर 4 में एक नया योग केंद्र खोला गया

साझा करें

लखनऊ जिसका उद्घाटन पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा के करकमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम का समय सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक रखा गया ।। इस केंद्र को चलाने की जिम्मेदारी केंद्र प्रमुख श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव जी को सौंपी गई है,
आज के कार्यक्रम में निर्मल सिंह जी भी उपस्थित हुए जो कि पूर्व में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के डायरेक्टर भी रह चुके हैं, आपके अतरिक्त लखनऊ जिले के कार्यवाहक प्रधान किशोर कुमार शुक्ला, जिला संगठन मंत्री अनिल कुमार, जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जी ,जिला लेखाकार जगदीश दयाल जी ओर।क्षेत्रीय प्रधान क्षेत्रीय मंत्री के साथ पूरे जिले के साधकगड़ और साधिकाओ ने भी सहभागिता की रेनू पाठक जी को अलीगंज और
विकास नगर का क्षेत्रीय प्रधान घोषित किया गया ये पद पहले के, के शुक्ला जी, के पास था ,समारोह का मंच संचालन गीता सिंह जी द्वारा सुचारू रूप से किया गया, आज का आयोजन सुरेश कुमार दुबे जी प्रांतीय सदस्य भारतीय योग संस्थान के प्रयासों से संभव हो सका ,उसके लिए प्रांतीय प्रधान व प्रांतीय सदस्य का बहुत-बडा योगदान रहा।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans