लखनऊ पारा क्षेत्र के हंस खेड़ा जी डी मेमोरियल स्कूल वार्षिक समारोह मंगलवार को महावीर स्पोर्ट में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्था के प्रबंधक सौरभ शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। इसके बाद भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए अंग्रेजी नाटिका 'एज़ यू सो, सो शैल यू रीप' प्रस्तुति ने दशर्कों तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने जल ही जीवन है और पर्यावरण जागरुकता अभियान पर नाटक भी प्रस्तुत किया बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से आज की अपनी पढ़ाई को लेकर भी किस प्रकार से जूझना पड़ रहा है और किस प्रकार से लोग आत्म हत्या कर रहें है इस पर शानदार प्रस्तुति दी वहीं प्री नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों के साथ साथ बड़े बच्चों ने डांस की प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक सौरभ शुक्ला, वॉइस प्रिंसिपल अभिषेक और सचिन सिंह ,ब्राइट कैरीयर के प्रबंधक रितेश दिवेदी सभी शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे वही स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरुषों को याद करते हुए कई नाटक भी प्रस्तुत किए। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शनि , अब्दुल रासीद और मो० ख़ातिम रहे वह साउथ अफ़्रीका के नाइजीरिया के रहने वाले है यह सब लोग गरीब बच्चों को शिक्षा देते हैं और अपनी ख़ुद की शिक्षा को लेकर संस्था भी चला रहें है

