ICC Cricket World Cup 2019

साझा करें

दिनेश कार्तिक से रेस में पिछड़ गए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का टीम में संभावित चयन इसलिए भी माना जा रहा था कि ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों ने इस लेफ्टी बल्लेबाज को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी, लेकिन अब जब चीफ सेलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत को चयनित न किए जाने का कारण बताया, उसमें हैरानी की कोई बात नहीं है

इंग्लैंड में इस साल मई और जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले सिर्फ दो ही सवाल फिजां में तैर रहे थे. सबसे बड़ा सवाल था कि आखिरकार नंबर-4 बल्लेबाज कौन होगा. और टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा. दूसरे विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन राष्ट्रीय पांच सदस्यीय चयन समिति ने सभी की पसंद को दरकिनार करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना और चीफ सेलेक्टर ने कार्तिक के चयन के पीछे चयन समिति का तर्क भी रखा .

बता दें कि जारी आईपीएल में प्रदर्शन के बाद तो ऋषभ पंत अपनी प्रतिद्वंद्वी दिनेश कार्तिक से आगे निकल गए थे. केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक जहां बल्ले से अभी तक पूरी तरह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, तो ऋषभ पंत ने यह दिखाया कि वह धीरे-धीरे परिपक्व हो रहे हैं. कार्तिक 8 मैचों में अभी तक 18.50 के औसत से सिर्फ 111 रन ही बना सके हैं, तो ऋषभ पंत ने इतने ही मैचों में 35.00 के औसत से 254 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत का टीम में संभावित चयन इसलिए भी माना जा रहा था कि ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों ने इस लेफ्टी बल्लेबाज को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी, लेकिन अब जब चीफ सेलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत को चयनित न किए जाने का कारण बताया, उसमें हैरानी की कोई बात नहीं है.'

एमएसके प्रसाद ने कहा कि हम सभी ने यह महसूस किया कि पंत और कार्तिक में से किसी को भी इलेवन में तभी जगह मिलेगी, जब महेंद्र सिंह धोनी चोटिल होंगे. और अगर यह कोई महत्वपूर्ण मैच हुआ, तो ऐसे में विकेटकीपिंग भी बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है. चीफ सेलेक्टर बोले कि यही वजह रही कि हमने दिनेश कार्तिक को वरीयता प्रदान की. अन्यथा ऋषभ का चयन टीम में पक्का था.

कुल मिलाकर ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग उनके चयन के खिलाफ गई. यह वह बात है, जिस पर ऋषभ पंत पर लगातार उंगली उठती रही है. और हालिया महीनों कई ऐसे मौके आए, जब अहम मौकों पर उनसे कैच छिटक गए, या स्टंप छूट गया. एक तरफ पंत लगातार बल्ले से रन तो बरसाते रहे, लेकिन खूब मेहनत करने के बावजूद उनकी विकेटकीपिंग का स्तर उस मुकाम तक नहीं पहुंच सका, जो सेलेक्टर या टीम मैनेजमेंट चाहता था.

भारतीय टीम के साथ पूरे वर्ल्ड कप के दौरान बने रहेंगे तीन एक्स्ट्रा नेट बॉलर

नई दिल्ली: वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीसीसीआई ने ऐसा फैसला किया है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान आवेश खान और मोहम्मद सिराज को नेट बॉलर के रूप में भेजा गया था.

अगले महीने से इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड (World Cup 2019) के लिए टीम इंडिया (Team India) के चयन में दो दिन ही बाकी बचे हैं. अगर भूल गए हैं, तो याद दिला दें कि 15 अप्रैल को विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर और अग्रणी चैनल वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं. बहरहाल, खबर यह आई है कि वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में तीन नेट बॉलर भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे.

बीसीसीआई के सूत्रों की मानें, तो वर्ल्ड कप के लिए तीन अतिरिक्त सीमर भारतीय टीम के साथ मुख्य गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंज आएंगे. किसी गेंदबाज के चोटिल होने और बल्लेबाजों को अच्छा अभ्यास सुश्चित करने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है. सूत्र के अनुसार बोर्ड ऐसे हालात में नहीं फंसना चाहता कि किसी तेज गेंजबाज के चोटिल होने की सूरत में आखिरी पलों में गेंदबाज को इंग्लैंड के लिए रवाना किया जाए. बजाय इसके हमने तीन नेट बॉलर चुने का फैसला किया है, जो पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे. और अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है, तो तुरंत ही विकल्प के तौरपर गेंदबाज टीम में शामिल कर लिया जाएगा.

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीसीसीआई ने ऐसा फैसला किया है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान आवेश खान और मोहम्मद सिराज को नेट बॉलर के रूप में भेजा गया था. इसके बाद दुबई में खेले गए एशिया कप के दौरान बोर्ड ने भारत ए के पांच गेंदबाज आवेश, एम प्रसिद्ध कृष्णा, सिद्धार्थ कौल के अलावा शहबाज नदीम और मयंक मारकंडे को बल्लेबाजों की मदद के लिए नेट बॉलरों के रूप में दुबई भेजा था. निश्चित ही यह एक अच्छा कदम है. न इससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, बल्कि इन गेंदबाजों को भी अच्छा अनुभव प्राप्त होगा, लेकिन बोर्ड ने अभी इन तीन गेंदबाजों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

ऐसे में क्रिकेटप्रेमी चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ये तीन सीमर कौन होंगे. चर्चा जोरों पर है कि दिल्ली के नवदीप सैनी, मोहम्मद खलील इन तीन में से दो नाम हो सकते हैं. उम्मीद है कि 15 अप्रैल के दिन ही इन नेट बॉलरों के नामों की घोषणा की जाएगी.

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans