मैगी खाकर गुजारा करने वाले हार्दिक पांड्या पहनते हैं एक लाख की शर्ट!

साझा करें

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जुड़े आंकड़ों के बारे में तो आपको पता ही होगा लेकिन क्या आपको यह पता कि हार्दिक पांड्या कितने की शर्ट पहनते हैं? उनके पास कितनी कार है और उनके दाम क्या -क्या हैं? आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पटल पर अपने खेल का लोहा मनवा चुके हार्दिक पांड्या को अब हर घर में लोग जानने लगे हैं। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और हरफनमौला प्रदर्शन के चलते हार्दिक पांड्या की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।

पहनते हैं इतनी महंगी शर्ट

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जुड़े आंकड़ों के बारे में तो आपको पता ही होगा । लेकिन क्या आपको यह पता कि हार्दिक पांड्या कितने की शर्ट पहनते हैं? उनके पास कितनी कार है और उनके दाम क्या -क्या हैं? हम आपको बता रहे हैं हार्दिक पांड्या की लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास बातें।

हार्दिक पांड्या खेल में जैसे-जैसे नाम कमाते जा रहे हैं उनकी कमाई का स्रोत भी बढ़ता जा रहा है। कमाई के साथ-साथ उनका शौक भी बढ़ता जा रहा है। MensXP के अनुसार हाल ही में पांड्या Louis Vuitton Paris की शर्ट पहने नजर आए। सिल्क फैब्रिक से बनी हल्की और शानदार शर्ट इस शर्ट की कीमत भी काफी ज्यादा है। अगर आप Louis Vuitton की वेबसाइट पर जाकर ऐसे शर्ट के दाम के बारे में देखेंगे तो इसका दाम $1,470 बताएगा। जिसका भारतीय रुपए में दाम लगभग 1,01,999 रुपए हैं। अब इस रकम के बारे में सुनने के बाद आप कई चीजों के दाम की तुलना हार्दिक के शर्ट से कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या कभी गुजारा करने के लिए एक टाइम मैगी खाकर रहते थे। पांड्या का परिवार पिता के प्राइवेट नौकरी पर निर्भर था। बाद में पांड्या कक्षा नौवीं में फेल हो गए जिसके बाद उन्होंंने पढ़ाई छोड़ दी और क्रिकेट पर ध्यान लगाया। क्रिकेट में आने के बाद उन्होंने जो कुछ हासिल किया सबकुछ सामने हैं।

हार्दिक के पास हैं कई महंगी कार:

Cartoq के मुताबिक, हार्दिक कपड़ों के ही नहीं गाड़ियों के भी शौकीन हैं। हाल ही में हार्दिक पंड्या को प्रीमियम एसयूवी मर्सिडीज-एएमजी जी63 चलाते देखा गया। यह कार बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार और अनंत अंबानी के पास है।इसके अलावा हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने पिता हिमांशु पांड्या को जीप कंपनी की कम्पास कार गिफ्ट की थी।इन सब के इतर हार्दिक पांड्या के पास ऑडी ए6 है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर वोग एसयूवी है। और साथ ही वह British marque Land Rover के मालिक हैं।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans