निशानेबाजी: मनु भाकर ने सातवां ओलिंपिक कोटा हासिल किया, पदक से चूकीं

साझा करें

मनु भाकर पदक से चूक गईं, जब बाहर हुईं, तब वह ओलिंपिक और विश्व चैंपियन यूनान की अना कोराकाकी से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं। वह क्वॉलिफिकेशन में 582 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं।

युवा निशानेबाज मनु भाकर ने बुधवार को यहां आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहते हुए भारत के लिए निशानेबाजी में सातवां ओलिंपिक कोटा हासिल किया। 17 साल की मनु ने फाइनल में 201.0 अंक के साथ भारत को तोक्यो 2020 ओलिंपिक का कोटा दिलाया। मनु हालांकि बेहद मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गईं। यह भारतीय निशानेबाज जब पदक की दौड़ से बाहर हुईं, तब वह ओलिंपिक और विश्व चैंपियन यूनान की अना कोराकाकी से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं। शीर्ष वैश्विक प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुकीं मनु क्वॉलिफिकेशन में 582 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं।

उन्होंने अंतिम दो दौर में 98 अंक जुटाए। सोमवार को मनु को निराशा हाथ लगी थी जब शीर्ष पर रहने के दौरान उनकी बंदूक खराब हो गई और उन्हें पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। महिला 10 मीटर पिस्टल में यह भारत का पहला कोटा है।

सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने क्रमश: दिल्ली और बीजिंग में विश्व कप के साथ पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ओलिंपिक कोटा हासिल किए। जूनियर विश्व कप चैंपियन यशस्विनी सिंह देशवाल भी फाइनल में जगह बनाने की राह पर थी लेकिन अंतिम सेट में में 92 अंक के साथ वह 574 अंक के साथ 22वें स्थान पर खिसक गईं। स्पर्धा में हिस्सा ले रही तीसरी भारतीय हीना सिद्धू 570 अंक के साथ 45वें स्थान पर रहीं।

स्वर्ण पदक जीतने वालीं कोराकाकी और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट कोरिया की किम मिनजुंग कोटा हासिल करने की दौड़ में नहीं थी जिसके बाद इस स्पर्धा से दो कोटा चीन की रजत पदक विजेता कियान वेई और मनु को मिले। कोराकाकी ने 241 .4 अंक के साथ स्वर्ण जीता जबकि कियान 239 .6 अंक के साथ रजत पदक जीतने में सफल रही। किम ने 220 .8 अंक जुटाए।
भारत मौजूदा विश्व कप से दो कोटा हासिल कर चुका है। टीम ने अब तक 3 गोल्ड मेडल जीते हैं और पदक तालिका में शीर्ष पर चल रही है जबकि प्रतियोगिता में अब सिर्फ एक दिन बचा है। सुनिधि चौहान ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं क्योंकि उन्होंने 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में कम निशाने लगाए थे। फाइनल में जगह बनाने के लिए सुनिधि को शीर्ष-8 में जगह बनानी थी। उन्होंने क्वॉलिफिकेशन में 1175 अंक जुटाए जो छठे, सातवें और आठवें स्थान पर रही निशानेबाजों के बराबर थे लेकिन इटली की पूर्व विश्व चैंपियन पेत्रा जुब्लेसिंग ने उन्हें अंतिम स्थान की दौड़ में पछाड़ दिया।
पेत्रा ने 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 57 जबकि सुनिधि ने 51 निशाने लगाए। भारत की एन गायत्री और काजल सैनी 1162 और 114 अंक के साथ क्रमश: 52वें और 70वें स्थान पर रहीं। पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में अर्पित गहलौत ने क्वालीफिकेशन में 21वें स्थान पर रहते हुए भारतीय निशानेबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आदर्श सिंह 41वें जबकि अनीश भानवाला 47वें स्थान पर रहे।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans