Citroen ब्रांड की भारत में हुई एंट्री

साझा करें

नई दिल्ली - कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रॉन (Citroen) ने भारत में अपनी ऑफिशल एंट्री की घोषणा की है। सिट्रॉन, PSA Group के तहत आती है, जिसके पास Peugeot जैसे ब्रैंड्स भी हैं। सिट्रॉन ने भारत के लिए अपना पहला प्रॉडक्ट भी पेश किया है और यह Citroen C5 aircross SUV होगी। कंपनी C5 aircross SUV को 2020 में भारत में लॉन्च करेगी। इसके बाद, सिट्रॉन साल 2021 खत्म होने से पहले स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए मॉडल्स की रेंज लॉन्च करेगी।

अगले साल लॉन्च करेगी C5 Aircross SUV

इन गाड़ियों से होगी कड़ी टक्कर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सिट्रॉन C5 aircross की टक्कर जीप कंपास, Hyundai Tucson और Kia SP2i SUV से होगी। यह SUV को तमिलनाडु के होसुर स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया जाएगा और इसमें 95 फीसदी लोकल कंटेंट का इस्तेमाल होगा। ब्रैंड ने इंजीनियरिंग के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी 2021 में मेड-फॉर-इंडिया मॉडल लेकर आएगी।

पहले साल में 50 हजार गाड़ियां बनाने का टारगेट PSA Group ने CK बिड़ला ग्रुप के साथ मिलकर भारत में एंट्री की है और ऑपरेशन के पहले साल में कंपनी डोमेस्टिक मार्केट, एक्सपोर्ट के लिए 50,000 वीकल्स बनाना चाहती है। भारत में अपनी पहली कार के लिए सिट्रॉन ने C5 Aircross का लोकलाइजेशन शुरू कर दिया है। इस SUV को कई इंटरनैशनल मार्केट्स में भी बेच जाएगा। इंटरनैशनल मार्केट्स में Citroen C5 aircross चार इंजन ऑप्शन में आएगी। यह कार 1.5 लीटर, 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर, 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी। इस SUV की वेरियंट रेंज में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में आएगा। वहीं, 8 स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट ऑप्शनल होगी।

नई Citroen C5 aircross को पिछले साल पेश किया गया था और यह वर्ल्ड कैट ऑफ द ईयर (WCOTY) डिजाइन अवॉर्ड के फाइनालिस्ट्स में से एक थी। Citroen C5 aircross एक 5 सीटर एसयूवी है। इसमें 12.3 इंच की TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन दी गई है। SUV में मल्टीपल एयरबैग्स, ऑटो हाई बीम फीचर के साथ स्मार्ट हेडलैंप, अटेंशन असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी की लंबाई 4,500 mm है।डिजाइन यह एसयूवी World Cat Of The Year (WCOTY) डिजाइन अवार्ड की फाइनलिस्ट में से एक थी। इस SUV की लंबाई 4500 मिलीमीटर है। SUV को शानदार लुक देने के लिए इसके फ्रंट में वाइड-ग्रिल और स्लिक स्प्लिट हैडलैंप्स डिजाइन दिया गया है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इसके रियर में ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और ब्लैक बंपर के साथ फ्लैमबोयंट टेललाइट्स दिए जाएंगे। इसमें रेल रूफ भी शामिल होगा।

फीचर्स Citroen C5 Aircross एक 5-सीटर SUV होगी। इसमें 12.3-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन दिया गया है। इसमें ड्राइवर असिस्ट, हाईवे ड्राइवर असिस्ट, लेवल-टू ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम के साथ 6 अडवांस्ड कनेक्टिविटी तकनीक शामिल होंगी। C5 Aircross में मल्टीपल एयरबैग्स, ऑटो हाई बीम फीचर के साथ स्मार्ट हेडलैंप्स, अटेंशन असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। परफॉर्मेंस Citroen C5 Aircross SUV दो इंजन में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। इसका पेट्रोल इंजन 130 bhp और डीजल इंजन 180 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। दोनों ही वेरिएंट्स में नया EAT8 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड शामिल हो सकता है।

cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans|cheap jordans