लखनऊ आज दिनाँक 07 मार्च दिन रविवार को चौकी नजीराबाद थाना अमीनाबाद में एक बैठक का आयोजन कियागया।बैठक का उद्देश्य महाशिवरात्रि, होली व शब-ए-बारात जैसे बड़े तेव्हारों में शांति ब्यवस्था को लेकर थी।
पीस कमेटी की बैठक में सभी त्योहारों को शांति एवं सदभाव से मनाने एवम सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गई।