आज राजधानी में एक विशाल पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। महानगर क्षेत्र के कपूरथला चौराहे के पास राजधानी के पूर्व मेयर डॉक्टर एस सी राय के आवास के पास स्थित पुष्प वाटिका मे यह आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, राजधानी की मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी व सोसायटी के अध्यक्ष जेपी सिंह, पार्षद शैलेंद्र सिंह बल्लू भी आयोजन मे उपस्थित रहे। शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है। इस तरह की प्रदर्शनी लगने से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।